धर्म रक्षा परिषद ने फूंका पुतला

 


राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना का देशभर में विरोध

देवास। धर्म रक्षा परिषद देवास द्वारा गुरुवार को सर्व हिंदू समाज के साथ राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या व प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी के विरोध में इस्लामी जेहादी, कट्टरपंथी आतंकवादी का पुतला दहन कर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। रमेश कौशल ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को इस्लामी दरिंदों ने कन्हैया लाल की गला काट कर हत्या कर दी 28 जून को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद कपड़ा सिलवाने के बहाने से कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे ओर नाप देते वक्त कन्हेलाल की हत्या कर दी। समग्र हिन्दू समाज में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है। संपूर्ण भारत में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

इसके विरोध में हिन्दू समाज सड़को पर उतरा और भारत सरकार व राजस्थान सरकार से कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म रक्षा परिषद सहित हिन्दू समाजजन उपस्थित थे।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें