श्मशान में घायल मिले दो युवक,दोनों की मौत...पुलिस जांच में जुटी
देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम शिप्रा के श्मशान में गुरुवार रात दो युवक घायल अवस्था में मिले। दोनों को गंभीर हालत में इंदौर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की भी मौत की खबर प्राप्त हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक सुनवानी महाकाल गांव के रहने वाले हैं और दूध देने के लिए शिप्रा आए थे। देर शाम वे श्मशान के पास गंभीर रूप से घायल मिले। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।मौके पर जांच के दौरान पुलिस को जहरीला पदार्थ और खून के निशान मिले हैं।पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान विवेक के रूप में हुई है, जबकि आशीष नामक युवक का इलाज जारी है।जिसकी शुक्रवार सुबह मौत की पुष्टि हो चुकी है।वही सीएसपी सुमित अग्रवाल और एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया,औद्योगिक क्षेत्र टीआई शिकांत चौरसिया सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। शिप्रा में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है, वहीं इसकी वजहों पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ