श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर पर दीपावली अनुष्ठान ने रचा इतिहास
देवास। दीपावली के अवसर पर मोती बंगला शिवाजी नगर स्थित श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान का भाईदूज पर समापन हुआ। श्री योगमाया पारमार्थिक न्यास समिति द्वारा आयोजित इस अनूठे आयोजन में आकर्षण का केंद्र 1 करोड़ से अधिक की राशि से मंदिर की सजावट रही, जिसे देखने के लिए शहर व आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस अनुष्ठान के अंतर्गत श्री योगमाया महालक्ष्मी जी का 21 हजार कमल के पुष्प व ढाई क्विंटल कुमकुम से अर्चन किया गया। साथ ही पड़वा के दिन मंदिर परिसर में 56 भोग व अन्नकूट का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंची महिलाओं को महालक्ष्मी का अर्पित किया गया सौभाग्यवती कुमकुम वितरित किया, जिसे पाकर महिलाएं प्रसन्न नजर आई। श्री योगमाया पारमार्थिक न्यास समिति विमल शर्मा ने बताया कि इस अनूठे व एतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों सहित शहर के श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा। शर्मा ने बताया कि मंदिर की सजावट के लिए भक्तों द्वारा 1 करोड़ 38 लाख की राशि प्राप्त हुई थी, जो करीब 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने दी थी। भाईदूज के उपरांत अब इन श्रद्धालुओं को उनके द्वारा दी गई राशि का वितरण कुबेर पोटली देकर किया जाएगा। यह कुबेर पोटली पूरे अनुष्ठान के दौरान मंत्रोच्चार से सिद्ध की गई है। श्री योगमाया पारमार्थिक न्यास समिति ने आयोजन में सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, मीडिया साथियों, सोशल मीडिया आदि का आभार व्यक्त किया है।





टिप्पणियाँ