मोमनटोला में हत्या का प्रयास,आरोपी अयाज पुलिस गिरफ्त में

देवास।दिनांक 08.12.2025 को थाना नाहर दरवाजा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोमनटोला में बच्चो को मारने की बात को लेकर आरोपी अयाज शाह ने,जान से मारने की नियत से फैजल उर्फ गोलू कसेरा को चाकू मारे, घायल को इलाज हेतु एमवायएच इन्दौर रैफर कर दिया । सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मय फोर्स के घटना स्थल पहुँचे एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं थाना नाहर दरवाजा पर आरोपी अयाज शाह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 308/2025 धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी अयाज की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 10.12.2025 को आरोपी अयाज शाह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार आरोपीः- अयाज शाह 23 साल, मुक्ति मार्ग मोमनटोला थाना नाहर दरवाजा जिला देवास ।

सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव,प्रआर नितेश द्विवेदी,रवि सिंह भदौरिया,भगवान सिंह राठौर, आरक्षक रामेन्द्र सिंह भदौरिया एवं आर.चालक धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें