देवास में बस रूट बदले



देवास में बस रूट बदले: 17 मार्च से नया मार्ग,शहर में भारी वाहनों पर भी की गई सख्ती की बात

देवास। जिला प्रशासन द्वारा 10 मार्च 2025 को हुई सड़क दुर्घटना में युवती रीना ठाकुर के मृत्यु होने के बाद जिलाधीश ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने पर चर्चा की गई।

                 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम की उपस्थिति में बस संचालकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में देवास से संचालित होने वाली यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने की व्यवस्था पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । निर्णय के अनुसार देवास बस स्टैंड से रसूलपुर चौराहा और बस स्टैंड से उज्जैन चौराहा होते हुए नागूखेड़ी के मार्ग पर यात्री बसों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।  देवास से इंदौर जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा,भोपाल बायपास चौराहा होते हुए बायपास से इंदौर जाएंगी । इसी प्रकार उज्जैन जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा,मक्सी बायपास होते हुए नागूखेड़ी से बायपास होते हुए उज्जैन जाएंगी । यह व्यवस्था 17 मार्च 2025 से प्रातः8.00 बजे से लागू की जाएगी । साथ ही देवास से चारों ओर बायपास से आने वाली बसों और भारी वाहनों से शहर को मुक्त कराने के लिए भोपाल बायपास चौराहा,रसूलपुर चौराहा,नागूखेड़ी चौराहा और मक्सी बायपास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था बनाई जाएगी ।

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्री बसों में परिवहन हेतु बस स्टैंड से बसों का संचालन किया जा रहा है । शहर को यातायात के दबाव से मुक्त करने और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग हेतु प्रशासन की आमजनता से अपील है ।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें