मुक्तिधाम का कायाकल्प:महापौर ने दिए नवीनीकरण के निर्देश
मुक्तिधाम का कायाकल्प:महापौर ने दिए नवीनीकरण के निर्देश
देवास। शहर के मुख्य मुक्तिधाम की व्यवस्था ऐसी होना चाहिये जिससे यहां पर आने वाले मृतको के परिजनों के साथ आम नागरिकों को अच्छी सुविधायें प्रदान हो। मुक्तिधाम मे सुविधा अच्छी होगी तो शहर के साथ साथ नगर निगम की छवि आमजनों की नजर मे अच्छी बनी रहे। इस भावना को लेकर शुक्रवार 28 मार्च को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा मुख्य मुक्तिधाम का निरीक्षण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस,यातायात एवं परिवहन समिती अध्यक्ष मुस्तफा अंसार एहमद, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, रूपेश वर्मा के साथ किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर जारी किये गये। महापौर के द्वारा मुक्तिधाम मे साफ सफाई, पानी, विद्युत, लकडी, कण्डे, श्रद्धांजली स्थल, बैठक स्थल, अंतिम संस्कार स्थल के साथ ही सुविधा घरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्रवेश द्वार की आवश्यक रिपेरिंग, रंगाई पुताई के साथ ही प्रवेश द्वार तरफ के हिस्से मे बाउंड्रीवाल निर्माण के साथ ही आवश्यक पेवर्स ब्लाक, पौधारोपाण करने के निर्देश जारी किये गये। महापौर ने कहा कि यहां पर श्रद्धांजली सभा स्थल की कुर्सियों के आवश्यक सुधार के साथ ही सीढीयों की रिपेरिंग करने तथा मुख्य दिवार पर पेंटिंग की जावे। मृतक के दाह संस्कार के पूर्व शव रखे जाने वाले स्थल के आवश्यक सुधार करने के भी निर्देश जारी किये गये। महापौर द्वारा यहां पर लगे हाई मास्ट को मध्य स्थल मे लगाने के निर्देश जारी किये ताकि सम्पूर्ण मुक्तिधाम स्थल मे विद्युत व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा प्रवेश द्वार के अन्दर के हिस्से तक बन्द पडी विद्युत लाईटों को शीघ्र चालु करने के निर्देश मौके पर ही विद्युत प्रभारी पलक श्रीवास्तव को दिये गये। महापौर द्वारा सुविधा घर की पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। पानी की व्यवस्था निर्बाध रूप से बनी रहे इस हेतु नर्मदा के पानी की पाईप लाईन डालने, जोडने के निर्देश भी निगम जलप्रदाय उपयंत्री दिलीप मालवीय को मौके पर दिये गये। यहां पर आवश्क रिपेरिंग के भी निर्देश जारी किये गये। महापौर द्वारा मुक्तिधाम स्थल के सम्पूर्ण परिसर को नवीनी करण करने के निर्देश जारी करते हुये कहा कि यहां पर पेवर्स ब्लाक लगाये जाकर परिसर को सुदृढ रूप प्रदान करें। उन्होंने ने लकडी कण्डे के शेड्स का भी निरीक्षण किया। यहां पर पर्याप्त मात्रा मे लकडी की व्यवस्था होने हेतु ठेकेदार से लकडी प्रदाय हेतु सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर को मौके पर निर्देश जारी किये गये। महापौर द्वारा निरीक्षण मे कण्डे प्रदाय स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा कण्डे के वजन को भी यहां स्थित तोल कांटे पर अपने समक्ष तुलवाया गया। जिसमे कण्डे का वजन 1 किलो 25 ग्राम निकलने पर महापौर को इसी वजन के आधार पर ठेकेदार को भुगतान किये जाने की जानकारी मुक्तिधाम व्यवस्थापक द्वारा दी गई। महापौर ने गेस चलित शवदाह गृह का भी निरीक्षण किया। इसको संचालित करने वाली कम्पनी के कर्मचारी द्वारा संचालित करनेे की जानकारी दी गई। महापौर ने इसके संचालन हेतु निगम कर्मचारी को प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश जारी किये। यहां पर शव रखने के फ्रिजर मे 3 फ्रिजर मे से दो चालु व 1 की रिपेंरिंग की जानकारी महापौर को दी गई। मुख्य मुक्तिधाम के प्रवेश द्वार के बाई तरफ की सुरक्षा दीवार पर निगम द्वारा भगवान शिवजी व अन्य चित्रों की पेंटिंग के कराये जा रहे कार्य को भी देखा। महापौर ने निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष श्री बेस को कहा कि वे प्रति सप्ताह यहां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखें। महापौर के निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता नयन कानूनगो, कैलाश दशोरे, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर उपयंत्री शयम सुन्द रघुवंशी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ