9 वर्षीय अदीना ने रखा अपना पहला रोज़ा, परिवार ने दी मुबारकबाद
9 वर्षीय अदीना ने रखा अपना पहला रोज़ा, परिवार ने दी मुबारकबाद
देवास।मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमज़ान जारी है,ऐसे में एक माह के रोज़े (उपवास) रखे जा रहे है,और महिला पुरुषो के साथ साथ कई बच्चे भी रोज़े रखते हुए दिखाई दे रहे है ।
ऐसे ही एक 9 वर्षीय बालिका अदीना एहतेशाम कुरेशी ने रमज़ान का अपना पहला रोज़ा रखा । पहला रोज़ा रखने पर बिटिया अदीना का ज़ोरदार स्वागत परिवारजन और रिश्तेदारों ने किया,वही रोज़ा इफ्तियार से पहले कई पकवानो से दस्तरखान को सजाया गया,इफ्तियार से चंद मिनिट पहले देश में अमन चैन की दुआ की गई,जिसमे नन्ही रोज़ेदार अदीना भी शामिल हुई ।
अदीना के पिता वरिष्ठ पत्रकार एहतेशाम कुरेशी ने बताया,कि अल्लाह की इबादत के लिए रखे जाने वाले रोज़ो में आज अदीना ने भी अपना पहला रोज़ा रखा है । साथ ही बताया,कि 4th क्लास में पढ़ने वाली अदीना अपने क्लास के टॉप 3 स्टूडेंट में शामिल है,और वो आगे जाकर IAS अफसर बनने की इच्छा रखती है ।
टिप्पणियाँ