देवास नगर निगम का कचरा वाहन बना मौत का वाहन
देवास(चेतन राठौड़)।नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के राजौंदा बायपास रोड स्थित गुडरिक चाय गोदाम के सामने दर्दनाक हादसा हुआ। फरियादी ने बताया कि उसका बेटा शक्ति सिंह चौहान अपने दोस्त अनुकूल के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP41 MW 8378 से डकाच्या स्थित कंपनी में काम पर जा रहा था। तभी नगर निगम के कचरा वाहन क्रमांक MP41 ZH 5568 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से रॉन्ग साइड से आकर बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। शक्ति को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि अनुकूल को जबड़े और पैर में फ्रैक्चर हुआ। घटना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम.जी. हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से शक्ति को सलूजा हॉस्पिटल देवास और अनुकूल को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कचरा वाहन का चालक नाबालिग था और शराब के नशे में था। बताया जा रहा है कि यह वाहन नगर निगम के ठेकेदार के अधीन है, जो बिना लाइसेंस चालकों को गाड़ियां चलाने देता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निगम के कचरा वाहन आए दिन रॉन्ग साइड से चलते हैं विशेषकर टेकिंग ग्राउंड से जेल चौराहे तक का रूट सबसे खतरनाक बन गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक कुछ देर वहीं रुका, जिसके बाद वाहन नंबर नोट किया गया। अब पीड़ित परिवार ने नाबालिग चालक, ठेकेदार और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।




टिप्पणियाँ