कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद की वार्डन निलंबित
एसडीएम ने बताया असत्य पर सत्य की विजय
देवास।कलेक्टर एवं पदेन संचालक जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा ने कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद की वार्डन अंजना राजावत को निलंबित किया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कन्नौद जिला द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद का निरीक्षण किया गया था। जांच प्रतिवेदन में अंजना राजावत (वार्डन) के विरुद्ध गंभीर अनियमितताएँ एवं लापरवाहियां परिलक्षित पाई गई। जिससे मध्य प्रदेश सिविल सर्विस (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निहित प्रावधानों के तहत कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद की वार्डन अंजना राजावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कन्नौद रहेगा।
असत्य पर सत्य की विजय
एसडीएम कन्नौद प्रिया वर्मा ने निलंबन कार्यवाही को असत्य पर सत्य की विजय बतलाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की है जिसमे लिखा है।
कि...आदिवासी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया ।लापरवाही एवं अनियमितता के कारण वार्डन को कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
इस पोस्ट की चर्चा हो रही है और साथ मे ये वायरल भी हो रही है बताते दे कि एसडीएम वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है।
ऐसे लोगो को सरकार हमेशा के लिए बर्खास्त करे।
जवाब देंहटाएं