मोटरसाइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 60 दोपहिया वाहन के साथ तीन गिरफ्तार





चोरी के वाहन से अवैध शराब व लकड़ी का करते थे परिवहन

देवास। देवास पुलिस को वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। इस गिरोह के पास से 60 दोपहिया वाहन व 1 ट्रैक्टर जप्त किया गया है। यह शातिर चोर दूसरे जिले से आकर देवास में घटना को अंजाम देते थे। जब्त माल 40 लाख रुपये से अधिक का बताया जा रहा है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति हरदा की ओर से आकर दो पाहिया वाहन चोरी करके ले जाता है। 13 फरवरी को थाना प्रभारी नेमावर द्वारा अपनी के साथ हरदा की ओर से आने वाली बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा जैसे ही नेमावर पुल के पास पर देखा की पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जा रही है। एवं मोटर साइकल के कागजात चेक किये जा रहे हैं। ये प्रक्रिया को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी मोटर साइकिल बजाज पल्सर को घूमने के तुरंत बाद वापस तेजगति से वापस हरदा की ओर भगाने लगा एवं पुलिस कुछ शंका हुई तो पुलिस बल द्वारा तुरंत चैकिंग पर लगे अधिकारी / कर्मचारियों उक्त अज्ञात व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी से सुक्ष्मता से पूछताछ करने व वाहन चैक करने के उपरांत पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल के इंजिन नम्बर व चैचिस नम्बर घिसे हुए पाए गये तथा पकडे गए दोनो व्यक्ति वाहन चोर हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर कुल 60 पहिया वाहन एवं 1 ट्रैक्टर जप्त किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। 3 आरोपियों गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जबकि गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं।

वारदात का तरीका

वाहन चोर गैंग का सरगना कपिल मालवीय आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकले चुराता था तथा ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार किये आरोपीगण सालियाखेडा थाना खालवा जिला खण्डवा क्षेत्र के हैं। आरोपियों द्वारा देवास, इन्दौर के आसपास के क्षेत्रों से दो पाहिया वाहन चोरी करते हैं। उक्त चोरी किये वाहनो से आरोपियों द्वारा अवैध शराब एवं अवैध लकडी का परिवहन करते हैं। अवैध परिवहन करते हुये जब पुलिस बल, वन विभाग एवं आबकारी द्वारा चैकिंग की जाती है तो आरोपीगण उक्त चोरी की मोटर साइकिल छोडक़र फरार हो जाते हैं। 

जप्तशुदा सामग्री

उक्त आरोपीगणों से कुल 60 दो पाहिया वाहन एवं 1 ट्रैक्टर जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 40 लाख है। गिरफ्तार आरोपियों में कपिल पिता कैलाश मालवीय उम्र 24 साल निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर स्थायी पता सालिया खैडा थाना खालवा जिला खण्डवा हाल मुकाम मालागांव थाना नेमावर जिला देवास, विनोद पिता लक्ष्मण मालवीय उम्र 36 साल निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर स्थायी पता सालिया खैडा थाना खालवा जिला खण्डवा, तरूण पिता कैलाश मालवीय उम्र 19 साल निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर स्थायी पता सालिया खैडा थाना खालवा जिला खण्डवा हाल मुकाम मालागांव थाना नेमावर जिला देवास है। 

इनका रहा सराहनीय योगदान

उक्त कार्य में निरीक्षक राजाराम वास्कले, उनि एसपीएस परिहार, सउनि आर जे शर्मा, प्रआर मनीष, प्रआर योगेश, प्रआर प्रभुलाल, प्रआर विष्णुप्रसाद, प्रआर विष्णुप्रसाद, प्रआर बाबू खां, प्रआर दीपक, आर राजेन्द्र, आर कपिल, आर नितेश, आर राजेन्द्रसिंह, आर धन्नालाल, आर भरत, आर ओमप्रकाश, आर राहुल, आर हर्षवर्धन सिंह, मआर खुशबूसिंह, सै. नारायण, श्यामसिंह, नरेन्द्र, रविपालसिंह, भूपेन्द्रसिंह, वृंदावन, रामसिंह, कल्याणसिंह, अमरसिंह, एनसीओ गुलाबसिंह, लखनलाल, मुकेश की सराहनीय भूमिका रही है।


देखें वीडियो समाचार


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें