जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार,अनियमितता के बाद बच्चा चोरी की घटना ने फैलाई सनसनी
घटना के बाद कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख
सीएमएचओ, सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस,आरएमओ एवं नर्सिंग ऑफिसर निलंबित
एसडीएम को तत्काल जिला चिकित्सालय के प्रशासकीय अधिकारी का प्रभार
पुलिस विभाग द्वारा संदिग्ध का वीडियो किया गया जारी
सेन समाज ने मुख्यमंत्री से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांग
देवास-लगातार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निशाने पर आ रहा जिला अस्पताल आज फिर सुर्खियों में रहा।शुक्रवार सुबह जैसे ही शहर वासियों की नींद खुली उन्हें ऐसी घटना से रूबरू होना पड़ा जिसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता है।3 दिन की एक छोटी बच्ची की चोरी जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से हो गयी।बच्ची को खोजते हुए परिजन ने जिला अस्पताल का चप्पा,चप्पा छान दिया लेकिन बच्ची नही मिली,परिजनों ने आरोप लगाया हमारी सुनने के लिए कोई जिम्मेदार नही आया हम परेशान हो रहे है।बच्ची के माँ टीना पति विशाल वर्मा निवासी शाजापुर का रो-रो कर हुए बुरा हाल हो गया। परिजन की जब कोई सुनने नही आया तो कड़ा रुख अपनाते हुए चक्काजाम कर दिया,पुलिस विभाग के जवानों की समझाई पर जाम को खुलवाया गया।लेकिन उसके बाद भी इस मामले को लेकर कोई बड़ा खुलासा नही हो पाया।बताया गया कि विशालकाय जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे बन्द है और जिला अस्पताल की सुरक्षा में भी भारी चूक की बात सामने आई।
पूरी घटना पर सत्ता और विपक्ष के नेताओ ने परिजन से भेंट कर उन्हें धैर्य रखने को कहा।जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े किए।मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह भी जिला अस्पताल पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।समय अधिक बीत जाने के बाद भी कोई परिणाम निकलता ना देख परिजन का क्रोध और बड़ गया।परिजन के साथ सेन समाज के युवाओं द्वारा भी सख्ती दिखाते हुए सीएमएचओ ऑफिस में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए गेट पर ताले लगा दिए।इसके पश्चात सभी समाजबंधु व परिजन कलेक्टर कार्यालय जा पहुँचे।यहाँ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से भेंट करते हुए,पूरी घटना की जानकारी देते हुए घोर निंदा की और उचित कार्यवाही की मांग की ।कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि पूरा प्रशासनिक अमला बच्ची को खोजने में लगा है।आप चिंता ना करे।हम आपके दुख को समझ रहे है।कलेक्टर ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहरत सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे शीघ्र ठीक करने के निर्देश भी दिये है।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय देवास में प्रसूति वार्ड में बच्चा गुम होने की घटना घटित होने पर अस्पताल में प्रशासकीय नियंत्रण, सुरक्षा एवं अन्य बेहतर व्यवस्था के लिए एसडीएम प्रदीप सोनी को जिला चिकित्सालय का प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त किया है।
जारी आदेशानुसार कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. विजय कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधितों को लिखित जवाब तीन कार्य दिवस में स्वयं उपस्थित होकर देना है। कलेक्टर ने आरएमओ डॉ मनोहर सिंह गौसर एवं नर्सिंग ऑफिसर सुश्री पूजा रोजे को अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही/उदासीनाता एवं गंभीर अनियमितता बरतने पर निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय देवास रहेगा।
सेन समाज ने की घटना की निंदा, कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग
बच्ची चोरी होने की घटना से सेन समाज देवास में भारी रोष व्याप्त है समाजजन ने इसकी निंदा की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सेन युवा संगठन के संरक्षक मनीष सेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल में पीड़ित परिवार से मिला। इसके बाद अस्पताल में मौजूद थाना प्रभारी को मामले में कड़ी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा। वहीं आक्रोशित सेन समाज बंधु कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर से सेन समाज बंधुओं ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर लापता बच्ची को ढूंढने की मांग की। साथ ही इस मामले के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने का निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। इस दौरान भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, पूर्व पार्षद राज वर्मा, पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा, युवा संगठन अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, अरुण परमार, अनिल परमार, हरीश श्रीवास, जगदीश गोयल, अभिषेक वर्मा, संतोष वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, जीतू राठौड़, धीरज सेन, कमलेश श्रीवास, विशाल भाटिया, अनिल वर्मा, बसंत वर्मा, मनोज वर्मा, विशाल श्रीवास, लोकेंद्र वर्मा, दीपक परमार, रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांग
सेन समाज देवास ने जिला अस्पताल में पूर्व में हुई कई अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले को लेकर भी अपना आक्रोश जताते हुए जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांग वाला एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को सौंपा। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखकर सीएमएचओ पर कार्यवाही की मांग की।
थाना कोतवाली देवास के अपराध क्रमांक 419/22 धारा 363 भादवि की महात्मा गांधी जिला अस्पताल देवास से अपहृत बालिका उम्र 2 दिवस की तलाश मे मोटर साइकल पर सवार संदिग्ध की वीडियो प्राप्त हुई है ।उक्त संदिग्ध के संबंध मे जिस किसी सज्जन को कोई जानकारी हो तो कृपया निम्न नम्बरो पर सूचित करे। पुलिस कंट्रोल रूम देवास-07272226000, थाना प्रभारी कोतवाली-9425332306।
टिप्पणियाँ