कांग्रेसी पार्षद व प्रतिनिधि पहुंचे नगर निगम
जिम्मेदारों को जगाने के लिए फोड़े पटाखे,बजाए ढोल,बांटी मिठाइयां
देवास।नगर निगम में नई परिषद बने तीन माह हो चुके है।चुने हुए जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि वार्डो के विकास कार्य रुके हुए हैं।"चैतन्य टाइम्स समाचार पत्र" द्वारा इस मुद्दे को लेकर प्राथमिकता से समाचार का प्रकाशन किया जा चुका है।
इसी बीच गुरुवार को कांग्रेसी पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि नगर निगम पहुँचे और विरोध प्रदर्शन किया।पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया कि नगर निगम में परिषद बने 100 दिन पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी तक विकास कार्य से जुड़े किसी भी प्रकार की टेंडर व निविदा नहीं निकाली गयी है। तीन माह होने को आए लेकिन अब तक परिषद की बैठक नहीं की गई है। आमजन अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए हैं नगर निगम आ रहे हैं जनसुनवाई में जा रहे हैं। इसी के चलते आज हम सभी कांग्रेसी पार्षद व प्रतिनिधि गण नगर निगम पहुंचे हैं हमने नगर निगम के जिम्मेदारों को जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया है। बम फोड़ कर,ढोल बजाकर, मिठाइयां बाट कर अपनी बात रखी है।अगर नगर निगम नही जागेगा तो हम उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम करेंगे।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ