जब महापौर ने दिया अपने बेटे को मैरिज सर्टिफिकेट


क्या है मामला पढे खबर

देवास। शहरवासियों की नगर निगम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हेतु प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई आयोजित की जाती है। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल प्रत्येक आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवेदनों का निराकरण करवाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते है कई आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी हो रहा है।

महापौर ने बेटे को दिया मैरिज सर्टिफिकेट 

महापौर श्रीमती अग्रवाल ने हितग्राहियों को योजनाओं से संंबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। उन्होंने 10 हितग्राहियों को मजदूर डायरी, 12 व्यापारियों को खाद्य एवं अखाद्य के लायसेंस वितरण के साथ ही हितग्राही मुकुल अग्रवाल मैरिज सर्टिफिकेट  प्रदान किया,मुकुल महापौर के बेटे है बताया जा रहा है महापौर जनसुनवाई में आवेदकों का विश्वास बड़े इसको लेकर ये प्रयोग किया गया है। 

पूर्व पार्षद रहवासियों के साथ पहुँचे

पूर्व पार्षद मनोज हेतावल व अन्य रहवासियों ने वार्ड क्रमांक 28 में स्टेशन रोड, नई आबादी, अभिनव टॉकिज के पीछे से होकर कर्मचारी कॉलोनी, आनंद नगर, तिलक नगर तक नाले की सफाई करवाने को लेकर आवेदन दिया। साथ ही कचरा वाहन नियमित नहीं आने को लेकर शिकायत की। महापौर ने संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण के निर्देश दिए।

अन्य आवेदक भी पहुँचे

सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशन बंजारे व आरबी भाई पटेल ने लेबर कॉलोनी, चंद्रलोक नगर, गणेशपुरी के बीच नाले के निर्माण को लेकर आवेदन दिया। जनसुनवाई में नगर निगम से संबंधित शिकायतों के अतिरिक्त अन्य शिकायत लेकर भी आवेदक पहुंचे। अमृत नगर रहवासी संघ ने अमृत नगर वार्ड क्रमांक 22 में स्थानीय घरों के नजदीक ट्रांसफार्मर डीपी हटवाने को लेकर आवेदन दिया। चूंकि डीपी हटाने संबंधी कार्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाता है, इसलिए महापौर ने संबंधित विभाग के अधीक्षण यंत्री के माध्यम से डीपी हटवाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें महापौर ने 7 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया। 

इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, विपुल अग्रवाल, उपायुक्त लोकेंद्रसिंह साेलंकी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहिद हन्फी, जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, लाइसेंस शाखा प्रभारी हरेंद्रसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें