स्टेट चैंपियनशिप में चयनित विद्यार्थियों व मैडल जीतने वाले विद्यार्थी ने बढ़ाया विद्यालय का मान-श्रीमती श्रीवास्तव


ओरायन एकेडमी के विद्यार्थियों का स्टेट लेवल चैंपियनशिप में चयन,प्रतियोगियों में जीता मैडल

देवास। पिछले दिनों उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में लगोरी गेम के ट्रायल व जिला स्तरीय स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई।लगोरी गेम में लगभग 60 से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया। ओरायन एकेडमी के विद्यार्थी मानस,सानिध्य,स्वजीत,जयवर्धन,नवाज़,सुमैया,आरोही,अनुष्का,दक्ष,हनी ने भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए,साथ ही स्केटिंग प्रतियोगिया मे दिव्यांशी ने अपनी एज केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती राधा श्रीवास्तव ने कहा कि स्टेट चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ियों व मैडल जीतने वाले खिलाड़ी ने विद्यालय का मान और सम्मान बढ़ाया है शिक्षा के साथ खेल में भी हम बच्चों को बेहतर वातावरण दे रहे है।इस अवसर पर स्कूल समन्वयक संगीता विलेकर सहित स्टाफ ने सभी चयनित खिलाड़ियों व मैडल जितने वाले खिलाड़ी को अपनी बधाई प्रेषित की। यह जानकारी स्कूल की खेल प्रशिक्षिका प्रियंका ठाकुर ने दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें