मार्ग के बीचो-बीच जानलेवा गड्ढा,जिम्मेदार कर रहे हैं किसी दुर्घटना का इंतजार
देवास- शहर में जनहित से जुड़े मुद्दों की अब बंद कमरों में ही चर्चाएं हो रही है धरातल पर सब शून्य दिखाई दे रहा है। मार्ग नालियां और शहर में ऐसे कहीं गड्ढे हैं जो अब आम जनता के लिए सर दर्द बन चुके हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को भी है लेकिन सब विषय संज्ञान में होने के बाद भी यह सब आंख बंद करके बैठे हैं और किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
वार्ड क्रमांक-40 बोरा मज्जिद के पास का यह दृश्य शहर के वास्तविक हालात को बता रहा है। यह जानलेवा गड्ढा इन दिनों व्यवसायो और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ।लोगो का कहना है कि अब केवल दिखावा किया जा रहा है,बारिश में ये गड्ढे कई वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन जाते है। शहरवासी छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे है लेकिन जिम्मेदार बेखबर बनकर बैठे और कुछ भी करने को राजी नही है।
टिप्पणियाँ