दीपावली पर टूटे आशियाने
पानी की टंकी को गिराने से परिवारों का नुकसान
देवास(हाटपिपल्या)नगर के वार्ड 12 और 15 में 45 साल पुरानी पानी की टंकी, जिसे दीपावली के बाद तोड़ने का आदेश था, दीपावली से दो दिन पहले ध्वस्त कर दी गई। इससे प्रेम बाई, कृष्णाबाई, सुमन बाई और अन्य के दो परिवारों के आशियाने टंकी के नीचे आकर तबाह हो गए,सारा गृहस्थी का सामान भी नष्ट हो गया।
गरीबों के लिए दीपावली का यह पर्व रोशनी की जगह अंधेरे में तब दिल हो गया इस बात को लेकर मोहल्ले वासियों में ठेकेदार और नगर परिषद के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दे रहा था क्योंकि मोहल्ले वासियों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने पानी की टंकी को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया।
स्थानीय निवासियों में ठेकेदार और नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश है। विधायक मनोज चौधरी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रत्येक को 50 हजार रुपये की मदद दी। नगर परिषद ने राहत और पुनर्वास की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
तहसीलदार संगीता गोलियां ने कहा कि नगर परिषद पीड़ितों की मदद करेगा और जब तक मलवा नहीं हटाया जाता, उनकी रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी।
टिप्पणियाँ