बीएनपी क्षेत्र में चोरों का धावा, एक रंगे हाथ पकड़ा
देवास।बीएनपी थाना क्षेत्र स्थित न्यू देवास कॉलोनी के डी सेक्टर में देर रात चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान, रात करीब 1 बजे चोर घर में घुस गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जबकि बाकी अन्य चोर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की थी, लेकिन एक चोर को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस टीम ने आसपास के इलाके में तलाशी शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ