निगम संपत्तिकर की टीम ने कुर्की के दौरान 8 लाख की राशि वसुली
देवास। नगर निगम की टीम द्वारा संपत्तिकर वसुली को लेकर 45 ही वार्डो मे बकायादारो के नाम चिन्हित कर उनको पूर्व मे दिये गये कुर्की वारंट के अनुसार कुर्की प्रकरण तैयार किये जाकर कुर्की का कार्यवाही की जा रही है। बकाया संपत्तिकर जमा किये जाने के लिये बकायादरो को लगातार घर-घर सम्पर्क कर तथा सूचना दिये जाने के पश्चात भी करो का भुगतान नही करने पर वार्ड क्रमांक 1, 4, 12, 19, 29, 30, 31, 34, 35, 39, 44 के बकायादारो पर कुर्की की कार्यवाही के दौरान निगम की टीम द्वारा राषि 85 हजार नगद तथा 7 लाख 15 हजार की राशि के चेक वसुली के माध्यम से प्राप्त किये।
टिप्पणियाँ