दूसरा डोज समय पर नही लगवाने वाले लोगो को हमने किया है चिन्हित-कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला
सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है-भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल
नियम सभी के लिए समान हो, हमें सर्तक रहने की जरूरत-शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी
स्वास्थ्य सम्बधी व्यवस्थाओं को हमने और सुदृढ़ किया है-सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा
प्रेस क्लब देवास द्वारा मीडिया कार्यशाला का आयोजन
देवास। प्रेस क्लब देवास द्वारा दिनांक 2 दिसम्बर 2021 को स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर सभागृह में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गयी।कार्यशाला में अतिथि के रूप में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा उपस्थित थे।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर अपने विचार व सावधानियों से अवगत करवाया। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब संरक्षक अनिलराज सिंह सिकरवार, अध्यक्ष अतुल बागलीकर, उपाध्यक्ष जगदीश सेन, सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव खुबचंद मनवानी, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, कार्यकारणी सदस्य खुमानसिंह बैस ने किया।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वैक्सीनेशन कार्य सतत रूप से जारी है। उन्होंने मीडिया के साथियों से कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में आप की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप जिले के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। जिले के नागरिकों को मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने और इसके साथ हाथ साफ करते रहने के लिए लोगों को पुनः प्रेरित करना होगा। संक्रमण रोकने के अनुकूल व्यवहार के लिए कुछ नियम बनाना होंगे। यदि हम सावधान नहीं रहे तो पुन: संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। श्री शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में रोजाना 2 हजार टेस्टिंग करने के निर्देश दिये है। मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से आप 95 प्रतिशत तक सुरक्षित रह सकेंगे। जिले के नागरिक हाथों को सेनेटाईज भी करें। जिनको को भी सर्दी, खांसी और बुखार है तो वह टेस्टिंग कराये, जो नागरिक मास्क नहीं लगायेंगे उन पर चालानी कार्यवाही भी की जायेगी। सभी दुकानदार और व्यापारी संस्थान ग्राहकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। दुकान/संस्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए गोले बनाये। दुकान/संस्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के वैक्सीन के दोनों डोज के सर्टिफिकेट का फ्लेक्स लगाये। सर्टिफिकेट नहीं लगाने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी। जिले में सेकेंड डोज नही लगवाने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई है उन्हें सेकेंड डोज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए हमने टीमें भी बनाई है जो सम्पर्क साधने का कार्य कर रही है। श्री शुक्ला ने कहा कि सभी धर्म गुरू धार्मिक स्थल पर आने वाले नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि हमने पहले भी कोरोना की दो लहरों से डट कर मुकाबला किया है। अब तीसरी लहर दरवाजे पर दस्तक दे रही है हमे पुनः अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा सतर्क रहना पड़ेगा। सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार है हमारे मुख्यमंत्री जी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है लगातार बैठके कर मार्गदर्शित कर रहे है। हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा और इस आने वाली लहर से अपने आप को सावधानी बरतते हुए बचाव करना होगा।
श्री राजानी ने कहा कि में मीडिया साथियों के परिवार को बधाई देता हूं जो आपका लगातार साहस बढ़ाते आ रहे है। आपने हमेशा से ही हर मोर्चे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। हम पुनः उसी समस्या/वायरस से फिर लड़ने के लिए तैयार है हमे साथ मिलकर इस पर विजय पानी है।यदि नियम बनाये जाते है तो वह सभी के लिए समान होना चाहिए और उसका कितना पालन हो रहा है हमे यह भी देखना जरूरी है।
डॉ शर्मा ने कहा कि हमने स्वास्थ्य सम्बधी व्यवस्थाओं को पहले से और अधिक बेहतर किया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल देवास में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये है। जिला जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांटों की टेस्टिंग कर ली गई है। ऑक्सीजन प्लांट 1500 एलपीएम, 1000 हजार एलपीएम, 500 एलपीएम और 186 एलपीएम के है। इसके अलावा 738 ऑक्सीजन सिलेंडर भी रिजर्व में रखे गये है।जिला अस्पताल में ऑक्सीजन रिफीलिंग प्लांट से 1 घण्टे में 12 सिलेंडर भरने की व्यवस्था भी है। जिला अस्पताल में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र चालू किया जायेगा। दवाईयों और टेस्टिंग किट का स्टॉक किया गया है। जिले के सभी ब्लाक/तहसील स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 209 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाये गये है।
प्रेस क्लब के इस आयोजन में उपस्थित पत्रकार साथियों, जनप्रतिनिधियों, समाजजन ने अपने सुझाव रखे और कई प्रश्नों के उत्तर जानना चाहे जिनका जवाब उपस्थित कलेक्टर व सीएमएचओ ने दिया। उपस्थित पत्रकार साथियों ने कहा कि हम कोरोना से बचाव और सुरक्षा व सतर्कता के हर अभियान में जिला प्रशासन के साथ है। अतिथियों ने प्रेस क्लब द्वारा उचित समय पर इस कार्यशाला के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम/कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरविंद त्रिवेदी ने किया। मीडिया कार्यशाला में शहर के गणमान्य पत्रकार,जनसम्पर्क विभाग,जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि, स्कूल संचालक, एनजीओ के प्रतिनिधि सहित आमजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ