शहीद हेमू कालानी की शहादत को किया याद
प्रेस क्लब देवास ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,श्रद्धा सुमन अर्पित की
देवास। देश की आजादी में जिन भी शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर जो योगदान दिया वह जीवन भर भुलाया नही जा सकता है।शहीदों ने अपनी जीवन की आहुतियां देकर आज हमें आजादी का यह वातावरण प्रदान किया है,ऐसे शहीदों को प्रेस क्लब देवास नमन करता है।
पुष्पांजलि अर्पित कर किया शहीद को याद
शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर प्रेस क्लब सदस्यो व पत्रकार साथियों ने साथ मिलकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वरिष्ठ कवि, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष जगदीश सेन ने शहीद हेमू कालानी की शहादत को याद करते हुए बाल अवस्था में ही देश हित में उठाए गए साहसिक कदम का वर्णन कर युवाओं को एक नया संदेश दिया कि देश आजाद ऐसे ही नहीं हुआ। इसके लिए कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। ऐसे बलिदानियों की जयंती अथवा शहीदी दिवस मनाकर उन्हें याद किया जाना चाहिए।इस अवसर पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए ,शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस सादगी से मनाकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक अनिलराज सिंह सिकरवार, विनोद जैन,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर,उपाध्यक्ष शेखर कौशल,सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र अड़ावदिया,खूबचंद मनवानी,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी,राजेश पाठक,राजेश मालवीय,अमित व्यास,शाकिर अली दीप,आनंद गुप्ता,उमेश निगम,फरीद खान,मुर्तुजा सैफी,राहुल परमार,संगीता राठौर,रघुनंदन समाधिया,अमित शर्मा,धीरज सेन सहित पत्रकार साथी व समाजजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ