आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा ,जिला मुख्यालय पर कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली
मार्च पास्ट में सभी पुलिस जवानों ने मास्क लगाकर दिया कोरोना से बचने का संदेश
कोरोना गाइड लाइन के पालन के साथ मना गणतंत्र दिवस
देवास।73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में फहराया गया । कोविड गाइडलाइन के पालन और दिशा निर्देशों के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही हुआ। लेकिन झांकियों के माध्यम से प्रदेश के विकास कार्यों के सफलता पर प्रकाश डाला गया।
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। कलेक्टर श्री शुक्ला ने परेड का निरीक्षण किया, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मार्च पास्ट के बाद कलेक्टर श्री शुक्ला ने रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका मिमरोट, जिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सीआईएसएफ को मिला प्रथम पुरस्कार
परेड में सीआईएसएफ को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय, जिला होम गार्ड देवास को तृतीय पुरस्कार मिला।परेड में शामिल सभी जवानों ने मास्क लगाकर कोरोना गाइड लाइन का पालन किया।
स्वास्थ्य विभाग को मिला प्रथम स्थान
मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई गई। झांकियों में स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस पर जिले में विकासखण्ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी तथा डॉ. समीरा नईम ने किया।
टिप्पणियाँ