हाटपिपल्या क्षेत्र में स्कूली वाहनों का सघन चैकिंग अभियान,18000 शमन शुल्क भी वसूला


जिला परिवहन विभाग की कार्यवाही

देवास।जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला परिवहन विभाग के अमले के साथ हाटपिपल्या क्षेत्र में स्कूली वाहनों का सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान मार्ग पर संचालित होने वाली वाहनों के अतिरिक्त स्कूल परिसर में जाकर भी वाहनों एवं उनके दस्तावेजों की जॉंच की गई। 

वाहन चैकिंग के दौरान स्कूल प्रबंधन को स्कूल वाहनों में सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने तथा समस्त वैधानिक दस्तावेज पूर्ण रखने के साथ ही चालक परिचालकों का पुलिस द्वारा सत्यापन करने संबंधी हिदायत भी दी गई तथा निर्देशित किया गया कि वाहनों को निर्धारित गति से ही संचालित की जावे।    

स्कूली वाहनों की चैकिंग के दौरान सुरक्षा मानकों तथा दस्तावेजों की कमियॉं पाई जाने एवं एक स्कूली बस का फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल मौके पर ही निरस्त किया गया तथा अन्य स्कूली वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की जाकर 18000 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

समस्त वाहन संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी वाहनों को ठीक हालत में ही मार्ग पर संचालित करें तथा समस्त वैधानिक दस्तावेज जैसे, पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट, वैध चालक लायसेंस, पीयूसी प्रमाण पत्र, मोटरयान कर आदि पूर्ण होने पर वाहन संचालित करें। वाहनों की चैकिंग कार्यवाही सतत् रूप से लगातार जारी रहेगी तथा अवैध एवं नियम विरूद्ध संचालन पर कार्यवाही की जाती रहेगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें