नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत


शहर में खुलेआम बिक रही शराब व अवैध गतिविधियों पर शीघ्र लगाएं अंकुश

देवास। आबकारी विभाग की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक और मूल्य से अधिक रेट पर शराब बेचे जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है,तो शहर सहित पूरे जिले के कई हिस्सों में अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। सत्ता इस विषय पर मौन धारण किए हुए हैं लेकिन विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।

वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष अहिल्या शिवकुमार पंवार ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को शहर में खुले आम बिक मदिरा (दारु) व सभी प्रकार अवैध गतिविधियों पर शीघ्र अंकुश लगाए जाने को लेकर आवेदन दिया है। शिकायत करते हुए श्रीमती पवार ने बताया कि शहर में हर गली महोल्ले में शराब की बिक्री जोरो पर है। डायरी सिस्टम चलाकर खुलेआम शराब ब्लैक में दी जा रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री नशा मुक्ती अभियान चला रहे है, वही दूसरी ओर गली-गली शराब, गाँजा, चरस बीक रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार इंग्लीश व देशी शराब की दुकान एक होना चाहिए, लेकीन एबी रोड बस स्टैंड के सामने आबकारी विभाग की मीलीभगत से इंग्लीश की दुकान अलग है और देशी की दुकान अलग है ऐसा क्यों? जिससे एबी रोड पर आये दिन वीवाद व एक्सीडेंट होते है। उज्जैन रोड पर रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान है, जिससे आस-पास के क्षेत्र के रहवासी परेशान है। कृपया इन दुकानों को यहां से हटाया जाए, क्योकि सड़क पर जाम लगता है वाद विवाद होता रहता है। भोपाल रोड बायपास पर शराब की दुकान पर मनमाने भाव पर शराब बेची जा रही है। वही पास में बड़ा सारा आहता जहाँ बैठाकर शराब पीलाई जा रही है, जिसे शासन हारा तोड़ा गया था। लेकिन पुनः फीर से बढ़े स्तर पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। जितनी भी शराब की दुकानें हैं जो कि शहर के मुख्य मार्गो पर है उज्जैन रोड ब्रिज के दोनों और शराब की दुकानें हैं। एबी रोड पर मंडी के सामने वाली दुकान जहाँ पर शाम होते ही रास्ता बंद हो जाता है। शराबियो की भीड़ लगी रहती है। जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। बस स्टेण्ड, पम्प चौराहा उज्जैन रोड, शीबा होटल के पास, वन मंडल, केलादेवी चौराहे पर स्थित शराब की दुकान है, जिससे रहवासी परेशान है। एबी रोड पर शाम होते ही जाम लग जाता है सारी दुकाने शहर के बाहर भेजी जाए। क्या आबकारी विभाग व प्रशासन की नजर इस ओर नही जाती। श्रीमती पवार ने मांग की है कि इन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें