नेशनल गेम्स के लिए म.प्र. पेंचक सिलाट टीम गोवा रवाना

देवास । 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में आयोजित होने वाले 37वें नेशनल गेम्स में भाग लेने के पेंचक सिलाट की मध्य प्रदेश टीम गोवा रवाना हुई । पेंचक सिलाट खेल 26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होंगे । उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन - म.प्र. के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि ने बताया कि म.प्र टीम में खिलाडी अपनी अपनी इवेंट भाग लेंगे  । म.प्र. का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भूमिका जैन टुंगल इवेंट्स,दिशा रेड्डी सोलो इवेंट्स ओर हर्ष जयसवाल, प्रांजल बुडानिया गांडा इवेंट्स,अनुश्री कुशवाहा,विशाखा कोल,पिंकी कोल रेगु इवेंट्स ओर टेंडिग (फाइट) में बालिका वर्ग में हिमांशी जाट,तनु सेन,निहारिका राजपुरोहित,रीना गुर्जर,आर्विश मकरानी,चिंतामणि विश्वकर्मा और बालक वर्ग में आशु कुमार,प्रांजल बुडानिया,अजय कैला,पंकज पांडे,मृत्युंजय सिंह बघेल और हिमांशु शर्मा हैं ।

मध्य प्रदेश पुरुष टीम कोच अभय श्रीवास मेनेजर अबरार एहमद शेख हैं एवं महिला टीम कोच लक्ष्मी मालवीय मैनेजर जैनब खान है । देवास की पूजा खाटवा को निर्णायक दल में शामिल किया गया है । टीम की रवानगी से पूर्व खिलाड़ियों को युवक कल्याण एवं खेल विभाग भोपाल द्वारा ट्रेक सूट, टी-शर्ट, किट बेग, जूते, मोजे एवं हेंड नेपकिन वितरित किया गया ।

खिलाडियों को शहर के जनप्रतिनिधि,समाजिक संस्था,खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी,प्राचार्य अशोक साहू,डॉक्टर भारत सिंह गोयल,संदीप जाधव,मिर्जा सर और सभी क्लब के खिलाड़ी ,कोच ओर पालकगण ने बधाई दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें