कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने पर दो फर्म एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड
देवास। समय पर कार्य नहीं करने पर ठेकेदार मैसर्स चौधरी इन्टरप्राईजेस राजोदा एवं मैसर्स मनोज कुमार सिंह मोकमपुर,भोजपुर,(बिहार)को मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन्दौर द्वारा एक वर्ष के लिये ब्लैक लिस्टेड किया गया है यह कार्यवाही जिले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत नल जल योजना में समय पर कार्यवाही नही करने पर की गई है। ठेकेदार आगामी एक वर्ष तक किसी भी विभाग की निविदा में भाग नही ले सकेगे ।
उल्लेखनीय हैं कि 13 दिसम्बर को कलेक्टर श्री ऋषव द्वारा ग्राम कुमारिया, छापरी, छोटा टिगरिया, टिगरिया गोगा में ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान ठेकेदार द्वारा 2 वर्ष व्यतीत होने पर भी नलजल योजना का कार्य पूर्ण नही करने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये थे।
टिप्पणियाँ