जिले की सभी सीटों पर डाक मतपत्र में कांग्रेस रही आगे
देवास।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम घोषित किये जा चुके है। जिले में भाजपा के पांचों प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर जिले से कांग्रेस का सफाया कर दिया है। लेकिन दूसरी और डाक मतपत्र की गणना की जानकारी रोचक है।मिली जानकारी अनुसार पांचों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी डाकमत पत्र में आगे रहे।
ये रहे डाकमत पत्र के आंकड़े-
देवास-भाजपा 902,कांग्रेस 939
हाटपिपलिया-भाजपा 542,कांग्रेस 580
खातेगांव-भाजपा 615,कांग्रेस 624
बागली-भाजपा 402,कांग्रेस 835
सोनकच्छ-भाजपा 701,कांग्रेस 869
सभी सीटों से अन्य प्रत्याशियों को भी डाकमत पत्र के माध्यम से वोट मीले है और कुछ रिजेक्ट भी हुए है।
टिप्पणियाँ