तहसील कार्यालय के रिश्वतखोर कम्प्यूटर ऑपरेटर को हुई सजा

 

देवास।काम करने के एवज में पैसों की मांग करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर
को न्यायालय ने सजा सुनाई है।अभियोजन ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि 26.05.2017 को आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के समक्ष उपस्थित होकर एक लेखीय शिकायत आवेदन पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि उसने 34 वर्ष पूर्व अपने काका निवासी ग्राम मुंगावदा तहसील व जिला देवास में पटवारी हल्का नं 33 के सर्वे क्रमांक 202/1 में से 13 आरे कृषि भूमि खरीदी थी, जिस पर मैं खेती किसानी करता आ रहा हु, जिसका नामांतरण हो चुका है। दिनांक 13.06.2016 को अपनी भूमि का सीमांकन करने हेतु आवेदन पत्र तहसीलदार कार्यालय में दिया था जिसमें सभी दस्तावेज लगा दिये थे। लगभग 01 वर्ष तक कोई भी कार्यवाही नही होने के पष्चात् तहसील कार्यालय गया तो वहा अभियुक्त नीलेष वर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर तहसील कार्यालय जिला देवास ने कहा कि आप मुझे 5,000/-रूपये दे दो तो मैं तहसीलदार से सीमांकन का आदेश करवा दूंगा और सीमांकन हो जायेगा। जिसमें 2500/-रूपये आदेश के पहले एवं 2500/-रूपये सीमाकंन आदेश देने के बाद बोला था।  

फरियादी के शिकायती आवेदन पत्र पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा आरोपी नीलेष वर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर तहसील कार्यालय जिला देवास को 2500/- रूपये रिष्वत की राशि प्राप्त करते हुये रंगे हाथो पकड़कर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में विचारण उपरांत अभियुक्त नीलेष वर्मा, को रिष्वत की मांग करने का दोषी पाते हुये सजा दी गई।

माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय (भ्र.नि.अधि.), जिला देवास (समक्षः- मनीष सिंह ठाकुर साहब) द्वारा निर्णय पारित कर आरोपी नीलेश वर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर तहसील कार्यालय जिला देवास को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 में दोषी पाते हुये 03 वर्ष सश्रम कारावास व 10,000/- अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

उक्त प्रकरण में शासन की और से कुषल पैरवी जगजीवनराम सवासिया, एडीपीओ जिला देवास द्वारा की गई तथा कोर्ट मोहर्रिर प्रधान आरक्षक श्याम आंजना का विशेष सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें