खुले में खाद्य सामग्री बेच रहे व्यवसायियों पर कार्यवाही
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशो के पालन में शहर में स्थित 10 खाद्य पदार्थ के विक्रय की होटल एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया। कुछ व्यवसायक बिना लाइसेंस एवं स्वच्छता के मानको का पालन नहीं करते हुए पाए गए। जिसको लेकर जन स्वास्थ्य की दृष्टि से धारा 256 259 267 का उल्लंघन करने पर आरिफ भाई मुक्ती वाले, ग़ालिब होटल नुक्ती वाले, नेशनल होटल, होटल गरीब नवाज, होटल नॉनवेज, अमन ताज होटल, हम एच एम ताज होटल पर खुली खाद्य सामग्री व पका हुआ मटन विक्रय एवं रेड स्पाट करने पर तथा हुसैनी होटल, न्यू मदीना होटल, स्वागत रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की गई।
इन व्यवसायको द्वारा मानक अनुसार नियम का पालन नही करने पर तथा बिना लायसेंस व्यापार करने पर सूचना पत्र देते हुए समझाईश भी दी गई तथा मानक अनुसार नियमो का पालन कर अपना व्यवसाय करें। कार्यवाही मे निगम लाइसेंस अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर अनिल बंजारे गोविंद डांगरी कार्यवाही में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ