सात विद्यार्थियों का राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स परीक्षा में चयन
चार वर्षो तक मिलेगी प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये छात्रवृत्ति
देवास। सीएम राइज स्कूल देवास में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2023-24 में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स परीक्षा में विद्यालय से अक्षत सेन, पूनम नवरंग, पलक मुकाती, जानवी मोदी, उमा राजपूत, मिताली सोलंकी तथा आनंद मालवीय का चयन हुआ।अगले 4 वर्षो तक इन विद्यार्थियों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि केवल सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए होने वाली राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा दो भागों में होती है। जिसमें विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है। सत्र के प्रारम्भ से ही इन विद्यार्थियों की विशेष कक्षाएं लगाई जा रही थी। चयनित सभी विद्यार्थियों को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
टिप्पणियाँ