ऑपरेशन त्रिनेत्रम की बड़ी सफलता: पुलिस ने दबोचे लुटेरे,भारी मश्रुका बरामद
ऑपरेशन त्रिनेत्रम की बड़ी सफलता: पुलिस ने दबोचे लुटेरे,भारी मश्रुका बरामद
देवास- दिनांक 26/04/2025 को रात्रि करीब 01.00 बजे थाना बरोठा पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि देवास-नेवरी मार्ग बरोठा से अमरावती महाराष्ट्र ट्रक क्रमांक MH27BX0135 से जा रहे थे कि जंगल ढाबा के आगे बरोठा-नेवरी रोड पर सुनसान स्थान पर ट्रक के आगे एक काले कलर की कार ओवर टेक कर खडी हो गई जिसमे से अज्ञात चार बदमाश उतर कर गाडी के पास खडे हो गये और ड्रायवर आरिफ को उतार कर मारपीट करने लगे मेरे द्वारा बीच बचाव किया तो मुझसे भी मारपीट कर नगदी 5020 रूपये एवं आवश्यक दस्तावेज एवं ट्रक की तिरपाल की रस्सी खोलकर गाडी में से 09 बोरी 50-50 किलो की लूट कर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना बरोठा अजय सिंह गुर्जर मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त गंभीर घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के आदेशानुसार घटनास्थल के आस-पास के गांव एवं सीमावर्ती जिलो के रास्तो पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर नाकाबंदी की गई । रिपोर्ट पर से थाना बरोठा पर अपराध क्रमांक 167/25 धारा 309(6)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी कर लूट में गया मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा अजय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये । सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से संदिग्ध दीपक पिता कमल नागर,आकाश उर्फ गोल्डन पिता मनोहर सोनी,संजय उर्फ संजु पिता धमेन्द्र मीणा, निवासीगण ग्राम बरोठा एवं अखिलेश पिता मुकेश नागर निवासी मुखर्जी नगर देवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया । लूट की घटना में शामिल 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपी दीपक पिता कमल नागर से घटना में प्रयुक्त काले कलर की बिना नंबर की वेन्यु कार एवं 02 हजार नगद,अखिलेश से 1500 रूपये,संजु उर्फ संजय से 1520 रूपये , आकाश उर्फ गोल्डन की निशादेही से ऋषि नागर के घर से 09 बोरी 50-50 किलो कीमती 18000 रूपये जप्त की गई । प्रकरण के अन्य आरोपी से लूट का माल उसके घर पर छिपाने पर प्रकरण में धारा 317(5) बीएनएस का ईजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी :-
1.दीपक पिता कमल नागर उम्र 2 साल निवासी ग्राम बरोठा
2.आकाश उर्फ गोल्डन पिता मनोहर सोनी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरोठा
3.संजय उर्फ संजु पिता धमेन्द्र मीणा उम्र22 साल निवासी ग्राम बरोठा
4.अकलेष पिता मुकेष नागर उम्र 27 साल निवासी मुखर्जी नगर देवास
5.ऋषि पिता रूपसिहं नागर उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरोठा
जप्त मश्रुका :- 01 काले रंग की कार(वेन्यु), नगदी 5020 रूपये, 09 बोरी 50-50 किलो कीमती 18000 रूपये कुल मश्रुका 15 लाख 23 हजार रुपये का जप्त किया ।
अपराधिक रिकार्ड:- आरोपी आकाश उर्फ गोल्डन पिता मनोहर सोनी निवासी ग्राम बरोठा जिला देवास के थाना बरोठा
क्र. अपराध क्रमाक धारा चालान क्रमाक फौ.मु. क्रमाक
1 516/27.11.2023 323,294,506,427,34 भादवि 478/16.02.2023 2922/22.12.2023
2 400/07.09.2024 115(2),296,351(2),3(5) बीएनएस 407/11.11.2024 2070/05.12.2024
इनका रहा सहरानीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा अजय गुर्जर,उनि गौरव नगावत,सउनि संध्या पाण्डे,प्रआर मनोज पटेल,सचिन पाल,अनिल कुमार,आर विजेन्द्र, जगदीश,विकास,अजय पाल,आशीष,आदर्श,सूरज राठौर,सैनिक शेखर चौधरी,महेश चैधरी,मुकेश पटेल,संजीव,निलेश चैधरी एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चैहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है ।
टिप्पणियाँ