13 मई को ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर शहर की नाश्ते की दुकानों पर मिलेगा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट
13 मई को ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर शहर की इन नाश्ते की दुकानों पर मिलेगा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट...देखे सूची
देवास। देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप अभियान हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। देवास और खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के दिन मतदान करने के बाद ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर
देवास में चाट चौपाटी स्थित जय अंबे फरियाली खिचड़ी सेंटर पर 10 प्रतिशत, मोमोस पाइंट चाट चौपाटी सेंटर पर 10 प्रतिशत, राधाकृष्ण नाश्ता पाइंट उज्जैन रोड, अजय रेस्टोरेंट बावड़िया, गीताश्री स्वीट नावेल्टी चौराहा, बलराम स्वीट तहसील चौराहा, जोधपुर स्वीट भोपाल चौराहा, जोधपुर स्वीट एण्ड नमकीन कैलादेवी चौराहा, राजस्थान स्वीट लाल गेट स्टेशन रोड, जोधपुर बीमा चौराहा उज्जैन रोड, जोधपुर स्वीट मेंढकी रोड देवास पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ