आरजीपीवी राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता


महिला वर्ग में भोपाल नोडल एवं पुरुष वर्ग में इंदौर नोडल बना ओवरऑल चैंपियन

भोपाल।आरजीपीवी विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वाधान में एलएनसीटी कॉलेज द्वारा रायसेन रोड कैम्पस भोपाल मे  आरजीपीवी राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता मे महिला वर्ग में सिंगल फाइनल मुकाबले मे भोपाल नोडल की निधि ने जबलपुर की तरुणी को 11-5, 11-9 से हराकर खिताब हासिल किया। तीसरा स्थान सागर की विशाखा ने प्राप्त किया।

महिला डबल्स फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल की वैष्णवी, सृष्टि ने जबलपुर मॉडल की इशिता एवं राशि को 11-7, 11-8 से हराकर खिताब हासिल किया। 

महिला वर्ग के ट्रिपल फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल की अदिति, हिमानी,अग्रिमा ने जबलपुर नोडल की प्राशु जैन, तनु, ईशा को 11-7, 11-8 से हराकर खिताब हासिल किया।

पुरुष वर्ग के सिंगल मुकाबले में इंदौर नोडल के हर्षित ने भोपाल नोडल के सचिन गुप्ता को 11-7, 11-10 से हराकर खिताब हासिल किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंदौर नोडल के हर्षित ने सागर के विशाल को 11-5, 11-4 से एंव दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे भोपाल नोडल के सचिन गुप्ता ने सागर नोडल के विशाल को 11-3, 11-4 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।

पुरुष वर्ग के डबल्स फाइनल मुकाबले मे इंदौर नोडल के राष्ट्रीय  खिलाड़ी प्रथम पिपलोदिया एवं कमल परिहार ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले मे भोपाल नोडल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्ण गोपाल एवं विशाल को 11-9, 7-11, 11-9 से हराकर फाइनल खिताब हासिल किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्ण गोपाल एवं विशाल ने सागर नोडल के अजय एवं सौरव को 11-3, 11-6 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंदौर नोडल के राष्ट्रीय  खिलाड़ी प्रथम पिपलोदिया एवं कमल परिहार ने जबलपुर नोडल विजय एवं यश को 11-5, 11-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग के ट्रिपल फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल के हिमांशु मोहम्मद उमर हेमंत कुमार ने जबलपुर नोडल के शिबेश, विजय, सुमित को 11-3, 11-4 से हराकर खिताब हासिल किया।

इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे जबलपुर नोडल के शिबेश, विजय, सुमित ने इंदौर नोडल के विजय, सचिन, अमन को 11-3 11-7 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल के हिमांशु मोहम्मद उमर हेमंत कुमार ने सागर मॉडल के सौरभ राजेश निखिल को 11-3, 11-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।महिला वर्ग में 9 अंको के साथ भोपाल नोडल ओवरऑल प्रथम स्थान एंव जबलपुर नोडल 6 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पुरुष वर्ग मे इंदौर नोडल 7 अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं भोपाल नोडल 6 अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ. के. टी. चतुर्वेदी डीएसडब्ल्यू आरजीपीवी, डा प्रवीण मनवातेकर महाराष्ट्र,डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी कॉलेज, पंकज जैन खेल अधिकारी एलएनसीटी ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं आशीष सेन इंदौर, विशाल यादव सीहोर, राज सोनी शाजापुर, कृष्णकांत पटेल, ध्रुव खन्ना, रुक्मणी भिलाला, नरेंद्र सिंह राठौड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्पर्धा सचिव महेश सोंधिया ने किया

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें