एप के माध्यम से हो रही उपस्थिति दर्ज
उपस्थितियों में हो रही विसंगतियों को दूर करने हेतु वार्डों में ही एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज
देवास।सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वार्डों में नगर निगम के सफाई मित्रों की अनुपस्थिति को लेकर एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने दिये। एप के माध्यम से वार्डों में कार्यरत सफाई मित्रों को कार्य पर रहते हुए अपना फोटो अपलोड कर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यह कार्य आयुक्त ने वार्डों में वार्ड वार सफाई मित्रों के अनुपस्थित होने पर उनकी उपस्थिति कैसे दर्ज हो रही है। इसी बात को पूरे संज्ञान में लेकर उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया को सफाई मित्रों की उपस्थितियों पर फोकस करने तथा प्रतिदिन की वार्डों में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति उनके ही वार्डों में स्थित हाजरी पाइंट पर ही एप के माध्यम से उपस्थिति लिये जाने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि कुछ दरोगाओं द्वारा अन्य वार्डों में कार्य कर रहे सफाई मित्रों की फोटो अपलोड कर उपस्थिति दर्ज कराने की विसंगति आ रही थी जिसमें सुधार हेतु फोटो युक्त एप डाउनलोड कर वार्ड में ही कार्य करते हुए समय अनुसार उपस्थिति दर्ज हो। इसी कार्य को लेकर आयुक्त ने यह निर्देश उपायुक्त को दिये। उपायुक्त द्वारा आयुक्त के निर्देशानुसार एप के माध्यम से उपस्थिति ली जा रही है जिसमें हो रही विसंगतियों में सुधार हो रहा है उपायुक्त द्वारा प्रतिदिन सफाई मित्रों की उपस्थिति की जानकारी आयुक्त को दी जा रही है। आयुक्त ने सभी वार्ड दरोगाओं को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य पर उपस्थितियों में हो रही विसंगतियों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसका घ्यान रखें। चेतावनी देने के पश्चात भी दरोगाओं द्वारा अपने अधीनस्थ वार्ड के कर्मचारियों के अलावा अन्य वार्डों में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं करें। ऐसे करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
टिप्पणियाँ