भाजयुमो की यंग इंडिया रन मैराथन
देवास। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर जिले भर में अनेक आयोजन हुए।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यंग इंडिया रन" मैराथन का आयोजन किया गया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी ने मैराथन को संबोधित करते हुए कही की विश्व में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का लोहा माना एवं उनका जीवन हमें आध्यात्मिकता ,राष्ट्रभक्ति कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है एवं आगे भी हमें उनके विचार प्रेरणा देते रहेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि भाजयुमो देवास द्वारा भी सभी 20 मंडल केंद्रों पर मैराथन का आयेजन किया गया । देवास जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सयाजी द्वार स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मैराथन की शुरुआत की गई ।
उपस्थित अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, महापौर एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जिला महामंत्री राजेश यादव एवं मनीष सोलंकी, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष जुगनू गोस्वामी, शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक पंकज वर्मा आदि ने सैकड़ों यूवाओ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन स्वामी विवेकानंद प्रतिमा से हरिद्वार से शुरू होकर नयापुरा होते हुए शहर के विभिन्न मार्ग से पुणे सयाजी द्वार विवेकानन्द प्रतिमा पर ही पूर्ण हुई।
यह रहे विजेता-
मैराथन में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ₹5100 रुपए राजपालसिंह एवं गोल्ड मेडल, द्वितीय पुरस्कार ₹2100 तनु गवातिया एवं सिल्वर मेडल, पुरस्कार ब्रोंज मेडल एवं तृतीय पुरस्कार ₹1100 रुपए निर्मल सिंह और पांच प्रतिभागियों इकरा अंसारी, राजकुमार बगड़िया, लक्ष्मी पर्वत, आयुष चौधरी को ₹500 नगद एवं मेडल जिलाध्यक्ष राम सोनी एवं युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रदान किए ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यदामिति सदस्य जयवर्धन जोशी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम जाधव ,आयुष भूतड़ा, मनीष पाटीदार, जिला मंत्री दुर्गेश चिल्लोरिया, सुदर्शन दुबे, सुरेंद्र गायकवाड़, राहुल मालवीय ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी,राजवर्धन यादव, केशव जोशी, महेन्द्रसिंह जवासिया, मोहित जाट , ज़िला सह कार्यालय मंत्री गौरव दुबे, जिला सह मीडिया प्रभारी गोलू प्रजापति सह सोशल मीडिया प्रभारी कोशराजसिंह ,गणेश पटेल, जिला कार्यसमिति सदस्य अनमोल जायसवाल, विशाल चौधरी , जयेश मिश्रा,तरुण शिंदे आदि कार्यकर्ता एवं युवा साथी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन राहुल गोस्वामी एवं सुदर्शन दुबे, जितेंद्र गोस्वामी ने किया एवं आभार सीनियर मंडल अध्यक्ष राजवर्धन यादव ने माना।
टिप्पणियाँ