महाराष्ट्र से काशी विश्वनाथ जा रही पैदल यात्रा पहुँची देवास
देवास। श्री राम मंदिर समिति इटावा के अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया की चैतन्य काशी विश्वेश्वर संस्था द्वारा ओतूर महाराष्ट्र से काशी विश्वनाथ जी तक पैदल यात्रा कई वर्षों से निकाली जा रही है। इस वर्ष भी यात्रा का अपने निश्चित स्थान से निकली और माँ चामुण्डा की नगरी देवास पहुँची है। 40 से अधिक यात्रीगण इस पैदल यात्रा में सम्मिलित हुए है।देवास पधारी यात्रा का समिति द्वारा स्वागत किया गया। यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था श्री राम मंदिर इटावा पर की गई।
टिप्पणियाँ