ग्रामवासी प्रदूषण से परेशान,सीमेंट गोदाम बना कारण
कलेक्टर, एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
देवास। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि
उज्जैन रोड नागुखेड़ी मुख्य चौराहा पर सीमेंट गोदाम संचालक द्वारा सडक़ पर सीमेंट खाली की जा रही है। जिससे रहवासियों एवं आवागमन कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संचालक पर कार्यवाही एवं ग्रामीणो को हो रही परेशानी को लेकर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मुलाकात कर आवेदन सौंपा।
वर्मा ने बताया कि सीमेंट संचालक अपने गोदाम के बाहर शासकीय रोड पर वाहन खड़े करके सीमेंट इधर से उधर डालते हैं। जिससे पूरे मार्ग पर सीमेंट फैल जाती है। स्थानीय बुजुर्गों व बच्चों में सीमेंट के प्रदूषण से बीमारियां फैलने का डर लगा रहता है। राहगीरों को भी सीमेंट के धूल उडऩे से सीने में परेशानी हो रही है। मुख्य चौराहा मार्ग होने के कारण इस प्रकार का लापरवाही पूर्ण कार्य होना निंदनीय है। उच्च अधिकारियों को गोडाउन संचालक पर कार्रवाई किए जाने चाहिए जो कि अभी तक नहीं हुई। शिकायत के पश्चात कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
टिप्पणियाँ