सनसनीखेज छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग कांड, टीवी इंस्टालेशन के बहाने ली थी जानकारी
देवास(चेतन राठौड़)। देवास शहर के एबी रोड स्थित क्रोमा शोरूम से जुड़ा एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर टीवी इंस्टाल करने के दौरान घर की महिला से जानकारी लेकर उसे सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर परेशान करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
घटनाक्रम विस्तार से....
पीड़ित परिवार ने 27 नवंबर को ग्राम मेंढकी धाकड़ निवासी के नाम से क्रोमा शोरूम से एलईडी टीवी खरीदा था। टीवी की इंस्टालेशन सेवा के लिए थर्ड-पार्टी वेंडर के माध्यम से मोहम्मद अनस शेख (निवासी उत्तम नगर) घर पहुँचा।परिजनों का आरोप है कि इंस्टालेशन के दौरान अनस ने बातों में उलझाकर महिला का मोबाइल लिया और उसी दौरान जी-मेल आईडी तथा पासवर्ड अपने डिवाइस में लॉगइन कर लिया।इंस्टालेशन बाद आरोपी वहाँ से चला गया, लेकिन बाद में महिला के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भेजने लगा, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई।इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी परिवार को दी और वे शिकायत लेकर शोरूम पहुँचे।
जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और पुलिस ने संभाला मोर्चा
शोरूम पहुँचने पर परिवार और स्टॉफ के बीच बहस और अभद्र व्यवहार के आरोप लगे, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर कुछ स्थानीय संगठनों के कार्यकर्ता भी वहाँ पहुँच गए और विरोध दर्ज कराया, जिससे शोरूम को कुछ समय के लिए बंद करवा दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इनका कहना है
पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, छेड़छाड़, अश्लील संदेश भेजने और ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया,पूरे मामले में हर तकनीकी और कानूनी पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी- बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी
मोहम्मद अनस हमारी कंपनी का प्रत्यक्ष कर्मचारी नहीं, बल्कि थर्ड-पार्टी वेंडर से जुड़ा सर्विस एजेंट था। घटना सामने आने के बाद उसे सेवा से तत्काल हटा दिया गया है। कंपनी स्तर पर पूरे मामले की जांच जारी है - क्रोमा शोरूम मैनेजर उज्जवल


टिप्पणियाँ