प्रेम-प्रसंग बना दो मासूमों की मौत का कारण, मां के प्रेमी ने की थी हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज,12 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
देवास। शहर के ढांचा भवन क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 वर्षीय हेमंत और 3 वर्षीय निशा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मासूमों की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां प्रिया यादव के प्रेमी लोकेंद्र मालवीय ने ही की थी।
प्रिय यादव मथुरा की रहने वाली है और पति विष्णु कटारा से अलग होने के बाद बच्चों के साथ पीथमपुर में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। वहीं उसकी मुलाकात ट्रक ड्राइवर लोकेंद्र मालवीय से हुई। प्रेम संबंध बढ़ा और करीब डेढ़ माह पहले वह देवास आकर ढांचा भवन इलाके में किराए से रहने लगी।
घटना वाली रात पड़ोसी राकेश के बेटे का जन्मदिन था। पार्टी के बाद लोकेंद्र प्रिया के कमरे में रुका, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद प्रिया पड़ोस में चली गई और करीब डेढ़ घंटे तक लोकेंद्र बच्चों के साथ अकेला रहा। इसी दौरान उसने तकिए से मुंह दबाकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी और शवों को कंबल से ढककर चला गया। सुबह प्रिया बच्चों को उठाने लगी तो वे मृत मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। शुरुआत में दम घुटने या फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई गई, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि होते ही पुलिस का शक गहराया।पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के अनुसार, फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर लोकेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती पर टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ