देवास जिले से दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की कार राजस्थान में ट्रक की टक्कर से पलटी..6 की मौत,3 गंभीर घायल
देवास। जिले से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार राजस्थान के बूंदी जिले में एक अज्ञात ट्रक की जोरदार टक्कर का शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसा हिंडोली थाना इलाके में ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और यात्री बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है,जिसकी तलाश जारी है।
मृतकों और घायलों की जानकारी-
कार में सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, जिला देवास, मांगी लाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल देवास, महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल थाना सतवास देवास, राजेश और पूनम की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द देवास तथा अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल देवास घायल हुए हैं।
इनका कहना है-
बूंदी की एसपी उमा शर्मा ने हादसे की पुष्टि की,उन्होंने बताया कि जयपुर नेशनल हाईवे पर गांव हिंडोली के पास सड़क किनारे हादसाग्रस्त कार मिली। बुरी तरह टूटी फूटी कार में लोग फंसे थे। कुछ लोग आस-पास पड़े थे, जिनमें से 6 लोग मौके पर दम तोड़ चुके थे। घायलों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के देवास शहर के रहने हैं। खाटू श्याम मंदिर में दर्शन और पूजा- अर्चना करने जा रहे थे, लेकिन गांव हिंडोली के पास पहुंचे तो उनकी कार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सड़क से उतरकर झाड़ियों में चली गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
टिप्पणियाँ