सज्जन वर्मा ने दी थी जान से मारने की धमकी-अटारिया
देवास। भोपाल में मुख्यमंत्री व गृह मंत्री सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में 14 जुलाई शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष लीला बाई अटारिया एवं उनके पति भेरूलाल अटारिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।आज शनिवार अटारिया दंपत्ति अपने समर्थकों सहित देवास भाजपा कार्यालय पहुंचे। पत्रकार वार्ता में भेरुलाल अटारिया ने कांग्रेस पर कई संगीन आरोप लगाए और बताया कि वह कांग्रेस में कितनी घुटन महसूस करें थे। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया और भाजपा ने सम्मिलित होने की भी वजह बताई। इस दौरान विधायक गायत्री राजे पवार,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,भाजपा महामंत्री मनीष सोलंकी सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ