माता टेकरी के दर्शन कर कसेरा ने लिया देवास नगर निगम आयुक्त का चार्ज
देवास।नवागत निगमायुक्त रजनीश कसेरा आज सहपरिवार माता टेकरी पहुँचे,यहाँ पर उन्होंने माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की इसके बाद वे निगम कार्यालय पहुँचे और देवास नगर निगम आयुक्त का चार्ज लिया। बता दें कि कसेरा से पहले रोशन राय नगर निगम आयुक्त बनाए गए थे लेकिन राजनीति उठापटक के बीच और स्थानीय नेताओं से तालमेल बैठाने में राय असफल रहे जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गयी थी के अब आयुक्त पद पर किसी अन्य अधिकारी की ताजपोशी की जाएगी।चैतन्य टाइम्स ने भी खबर के माध्यम से कसेरा के देवास आगमन की संभावना जता दी थी और यही हुआ 28 जुलाई को नए आदेश के तहत रजनीश कसेरा को निगम आयुक्त बना दिया। कसेरा देवास अनुविभागीय अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और आज से वह नगर निगम आयुक्त के दायित्व को संभालेंगे।
टिप्पणियाँ