शिव मंदिर के पास संचालित हो रही मांस की दुकान को तुरंत बंद कराया गया
खबर का असर
देवास। तत्काल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मांस की दुकान को बंद करा दिया है। आयुक्त के निदेश पर निगम की रिमूवल गैंग उक्त स्थान पर पहुंची और कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि आज सेन समाजजन इस समस्या को लेकर आयुक्त से मिले थे।इस समस्या को चैतन्य टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया था। जिसका परिणाम यह रहा की मंदिर के कुछ ही दूरी पर संचालित हो रही मांस की दुकान को तत्काल बंद करा दिया गया है ।
टिप्पणियाँ