शराब कारोबार को लेकर युवक पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी धराये
शहर में चर्चा का विषय बने इस मामले में पुलिस ने वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2023 को रात्री 8.00 बजे चूना खदान पर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पीयुष(विलेन)पिता कुन्दन लाल उम्र 22 साल निवासी बालाजी नगर बालगढ देवास को आरोपीगण 1.रितिक सिहोते,2.तुषार सिहोते,3. सोनु चौधरी,4. विवेक शर्मा,5. राहुल शूटर,6. राज मालवीय7. सोनु पाजी,8. अंकुश 9.विनीत प्रजापति देवास के द्वारा लाठी डण्डो व लात घुसो से जान से मारने की नियत से मारपीट की जाकर घायल कर दिया गया था।घायल को जिला चिकित्सालय देवास से रेफर करके बाम्बे हास्पीटल इन्दौर में एडमिट करवाया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है और वह अभी वेंटिलेटर पर है। इस सम्बन्ध मे फरियादी गोविन्द मोदी निवासी लक्ष्मीपुरा थाना कोतवाली जिला देवास की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 675/2023 धारा 147, 148, 149, 341,307 भादवि का पंजीबध्द किया गया था।
जिसमे थाना औ.क्षेत्र पुलिस द्वारा तत्परता से दबिश की जाकर घटना घटित करने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किये लाठी डण्डा जप्त किये गये है। प्रकरण के अन्य आरोपियो की तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।
टिप्पणियाँ