बिके हुए प्लाट को फिर बेचने का मामला, प्लाट मालिको ने किया अपना कब्जा
देवास। सिसोदिया बिल्डकॉन ने शंकरगढ़ पहाड़ी के पास साईं विहार कॉलोनी काटी थी। जिसका डेवलपमेंट अभी तक नही किया गया है। ग्रुप के मालिक राहुल सिसोदिया की अचानक हुई मृत्यु के बाद उनकेे परिवार के अन्य लोगों द्वारा पूरी कालोनी को अन्य ग्रुप को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिसमे से कुछ हिस्सा इन्दोर के किसी अन्य ग्रुप ने खरीद लिया भी है। इसमें कई प्लॉट ऐसे है जो पहले ही बिक चुके है। जिनकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। उन प्लाटों को भी पुनः बेचने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। यह देख मूल प्लाट मालिकों द्वारा अपने - अपने प्लॉटों पर कब्जा कर लिया है।
टिप्पणियाँ