शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में भी विद्यार्थी कर रहे श्रेष्ठ प्रदर्शन-अलका कनौजिया

 


स्केटिंग चौंपियनशिप 2023 में विद्यालय के बच्चों ने जीते मेडल

देवास। किंग जॉर्ज विद्यालय के क्रीडा संचालक राजवीर ठाकुर ने बताया कि 9 जुलाई 2023 को आयोजित हुई स्पीड स्केटिंग चौंपियनशिप में विभिन्न वर्गों, एज  कैटेगरी में विद्यालय के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल प्राप्त किये। खिलाडियों की उपलब्धि पर किंग जॉर्ज स्कूल की प्राचार्य अलका कनौजिया ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा में तो अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही साथ खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे है और मेडल प्राप्त कर रहे हैं।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्रकाश ठाकुर,श्रीमति संगीत ठाकुर,अनिलराज सिंह सिकरवार, रवि जैन,चेतन राठौड़ द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

विभिन्न एज कैटेगरी में जीते पदक

*बिंगर स्केटिंग* में विभिन्न एज केटेगरी में विद्यालय के वैभव मालवीय,ध्रुव चौहान,कृतज्ञ सावनेर, मयंक पंडाग्रे, जिहान पटेल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। *टॉय इनलाइन* में एज केटेगरी ईशान कश्यप, एकता सोलंकी, अक्षत राठौर, ऋषभ परमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 
*क्वाट्स स्केटिंग* में तिलक परासनीय, प्रकृति राजपूत, अंशुमान ठाकुर ,हिमांशी जावरिया ,अक्ष दुबे ने ब्रांस मेडल प्राप्त करते हुए पदक अपने नाम किये।
खिलाडियों की उपलब्धि पर प्राचार्य, शिक्षकों,कर्मचारियों ने बधाई दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें