निगम सभापति ने कहा था बंद करेंगे अवैध दुकानें,निगम कर रहा है बस चालानी कार्यवाही
देवास।नगर निगम सभापति रवि जैन द्वारा शिवसेना का ज्ञापन लेते समय कहा गया था कि अवैध रूप से संचालित हो रही मटन,चिकन की दुकानों को बंद किया जाएगा।लेकिन पिछले दो दिनों से नगर निगम इन दुकानों पर चालानी कार्रवाई कर इतिश्री कर रहा है। निगम सभापति की बातों को अमल में लाने से बच रही है या फिर निगम इस मामले में अपना निजी हित देख रही है।
इस पूरे मामले की शुरुवात सेन धर्मशाला स्थित शिव मंदिर के पास मटन,चिकन की दुकान से शुरू हुई थी,वहा पर भी दिखावे की कार्यवाही गयी।आज पुनः दुकान पर बिक्री की जानकारी मिली है।शिवसेना के ज्ञापन का भी असर नही दिखाई दे रहा है। बहरहाल सभापति की बात जो उन्होंने शिवसेना से कही थी वो खुद निगम अमल में नही ला पा रही है और अवैध दुकानों पर चालानी कार्यवाही कर खुद सभापति की बात के विपरीत कार्य कर रहा है।इस विषय को लेकर जब सभापति जैन का मत जानना चाहा गया सम्पर्क किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।
शिवसेना ने कहा-
निगम के अधिकारी अपने ही सभापति की बात को गम्भीरता से नही ले रहे है और दिखावे की चलानी कार्यवाही कर रहे है-सुनील वर्मा,शिवसेना जिलाध्यक्ष
टिप्पणियाँ