विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा मूट कोर्ट प्रैक्टिकल का सफल मंचन


देवास। दिनांक 17 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास के लीगल एड क्लीनिक, महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी., मानव अधिकार प्रचार एवं प्रसार के नोडल एवं विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के संयुक्त तत्वाधान में आभासी न्यायालय (मूट-कोर्ट) का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा एवं विशेष अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास के सचिव श्रीमती निहारिका सिंह मेडम एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल सिंह के द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। तत् पश्चात् माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्जवलन कर मूट-कोर्ट का संचालन प्रारंभ किया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा की गई।


विधि संकाय के तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा मूट-कोर्ट में वास्तविक कोर्ट के किरदारों को निभाया गया। एक तय केस पर पक्ष/विपक्ष ने अपनी दलीले पेश की गवाहो ने अपने बयान दिये, अधिवक्ताओं ने अपने सवाल/जवाब किये व पूरी सुनवाई के बाद न्यायाधीश द्वारा अपना फेसला सुनाया गया। आयोजन के समय पूरा वातावरण वास्तविक कोर्ट की भांति ही लग रहा था। मंचन के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा साहब के द्वारा छात्र/छात्राओं को साक्षियों का प्रतिपरिक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों से परिचित कराया और छात्र/छात्राओं के मूटकोर्ट संचालन को सराहा तथा छात्र/छात्राओं को अनुषासन में रहते हुवे, धेर्य का पालन करते हुए, सामने वाले व्यक्ति का सम्मान करते हुवे विधि व्यवसाय में अच्छे से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। विशेष अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती निहारिका सिंह मेडम द्वारा छात्र/छात्राओं को बताया गया कि हम सभी को आगे आकर विधिक सेवा की पहुँच सब तक हो सके ऐसा प्रयास करना चाहिए तबहि इस प्रकार के दिवस सार्थक हो पाऐगें।


 महाविद्यालय लीगल एड क्लीनिक के प्रभारी प्रो. चाँदमल भालोट द्वारा एलएल.बी. तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को मूट-कोर्ट की कार्यवाही से अवगत कराया एवं उन्हें प्रषिक्षण दिया गया। जिसका मंचन मुख्य अतिथि एवं विषेष अतिथि के समक्ष छात्र/छात्राओं ने अपने रोल को निभाते हुवे किया। इस आभासी न्यायालय में न्यायाधीश की भूमिका महेन्द्र जिनवाल, अभियोजन अधिवक्ता वरूण राठौर, विवेक्षा राठौर, अभियुक्त अधिवक्ता सुश्री रानी निगम एवं रोहित कारला, अभियुक्तगण सचिन दायमा, गोकुल चन्देल,  साक्षीगण अखिलेष धुरिया, पपीता कनासिया, विनोद परमार, कोमल परमार, अंकित गुजराती, इंस्पेक्टर राहुल गोस्वामी, डॉक्टर रेणुका बडोदकर, शपथ दिलाने वाला अर्पण उपाध्याय, टाईपिस्ट सलोनी रेनीवाल, राजनंदनी शर्मा, अर्दली राहुल मलासिया, कोर्ट मुंषी अजय अजमेरी, सिविल बाबु राजेष ऐरवाल, क्रिमिनल बाबु मंयक पाठक ने किरदारों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीष श्रीमान प्रभात कुमार मिश्रा साहब के द्वारा मूटकोर्ट के विजेता एवं उपविजेता छात्र/छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा मुख्य अतिथि एवं विषेष अतिथि का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रो. अर्पित जैन के द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान ने कहा कि आभासी न्यायालय में छात्र/छात्राऐं न्यायालय की वास्तविकता को समझता है इससे छात्र/छात्राओं का आत्मबल बढ़ता है, आभासी न्यायालय वास्तविक न्यायालय व छात्र/छात्राओं के बीच एक सेतु का कार्य करता है जो कि छात्र/छात्राओं के भविष्य के लिए अतिआवष्यक है, साथ ही आभासी न्यायालय में अभ्यास से वास्तविक नैतिकता और वकालत करने के लिए छात्र/छात्राओं का दृष्टिकोण विकसित होता है। इस आभासी न्यायालय के आयोजन में महाविद्यालय के प्रो. अर्पित जैन, संदीपसिंह रावत, डॉ. ज़ाकिर खान, डॉ. बी.एल.मालवीय, दीपेन्द्रसिंह पवार, प्रतीक जोषी, किशोर चौधरी, महाविद्यालय एलूमनी के अध्यक्ष  सोहनसिंह गुर्जर एवं सचिव अजय सोनी, उमेश जोशी सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे।  

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें