देवास के पहलवान पहुंचे कोल्हापुर अखाड़े
देवास। यशवंतराव व्यायामशाला के युवा पहलवानों के दल ने कुश्ती के तीर्थ कहें जाने वाले कोल्हापुर के प्रमुख अखाड़ों का भ्रमण किया। उस्ताद भेरूसिंह चौधरी के नेतृत्व में कोल्हापुर के प्रमुख अखाड़ों साहु कुश्ती केन्द्र तालीम फुलवाड़ी, सिंगनापुर, रकाला रोड, साहु विजय तालीम गंगा बैस चौराहा सहित अन्य अखाड़ों का भ्रमण कर वहां की कुश्ती कला का अध्ययन किया। भ्रमण के दौरान अखाड़ों में उस्ताद भेरूसिंह चौधरी का साफा बांधकर सम्मान किया गया। यशवंत व्यायामशाला को कोल्हापुर में सम्मानित होने पर अशोक गायकवाड़, संजय पानसरे, अभिजीत सिंह बैस, अनिल सिंह बैस, अभिषेक अवस्थी, रंजनदेश पाण्डे, गुरूचरण पहलवान, भावेश पहलवान, मनीष पहलवान, हनुमान पहलवान, अंशुल महाराज, रितेश पहलवान, प्रत्युश पहलवान, डॉ. दीपक धर्माधिकारी आदि ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ