युवक की गोली मारकर हत्या,समर्थकों ने शव को रोड़ पर रखकर किया चक्का जाम

युवक की गोली मारकर हत्या,समर्थकों ने शव को रोड़ पर रखकर किया चक्का जाम

देवास। युवक की गोली मारकर हत्या की खबर से शहर में सनसनी फैल गयी है।बताया जा रहा है कि जवाहर नगर चौराहे के समीप चीकू(कुणाल बैरागी) नामक युवक जो कि  संस्था राम-राम से जुड़ा था एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी,चीकू को समीप के अस्पताल लेकर गए जहाँ उसे मृत घोषित किया गया।

मृतक चीकू

घटना की जानकारी जैसे ही समर्थकों को मिली वे सभी अस्पताल पहुँचे,चीकू की मौत की खबर सुनते ही साथी भारी नाराज हो गए। इधर संस्था राम-राम के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह पवार अपने संस्था सदस्यों और मृतक चीकू का शव के साथ जिला अस्पताल चौराहे पर पहुँचे और रोड़ को जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाई,पुलिस मौके पर पहुँची और चर्चा की तो समर्थकों का कहना था कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए।वर्ना हम उग्र आंदोलन करेंगे।कुछ देर से पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँचे और जाम खुलवाया,और उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस घटना को अंजाम देने के आरोप लग रहे है फिलहाल इस घटना से ही आमजन में डर का माहौल हो और इन्हें भविष्य की चिंता सता रही है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें