देवास पुलिस की नाईट कॉम्बिंग गश्त


500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उतरे सड़को पर,स्थाई वारंटी,फरार आरोपी,जिलाबदर अपराधियों की धरपकड़

देवास।पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय,भापुसे के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गईं । कॉम्बिंग गश्त के दौरान गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक रात्रि चैकिंग,फरार आरोपियों स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में 06 DSP,रक्षित निरीक्षक,23 थाना प्रभारियों सहित लगभग 500 अधिकारी/ कर्मचारियों के बल के साथ रहे मौजूद । जिले में थानावार टीमों का गठन कर दिनांक 27/28.07.2024 की रात्रि में थाना क्षेत्रों में नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान समस्त थानों के द्वारा स्थाई वारंटी,फरारी वारंटी,विवेचना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी,वारंटों की तामीली,गुण्डा,हिस्ट्रीशीटर,जिलाबदर एवं जेल रिहाई की चेकिंग कर निम्नलिखित शीर्षों पर विशेष कार्यवाही की जाकर कुल 39 स्थाई वांरटी,90 गिरफ्तार वारंट,01 फरारी वारंट तामील कराए गए एवं 15 जिलाबदर,04 ईनामी बदमाशों एवं 20 अन्य वांछित अपराधियों को चैक किये गये एवं 34 आबकारी एक्ट के कुल 35 प्रकरण बनाये गये जिसमे कुल अवैध शराब लीटर 148 कुल कीमत 39230 जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गईं ।









टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें